केदारनाथ-बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास

 


गोपेश्वर, 17 जून (हि.स.)। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने सोमवार सपरिवार भगवान बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन किये। राज्यपाल प्रातः आठ बजे हेलीकॉप्टर से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां हेलीपैड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल रघुबर दास केदारनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन कर भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया और लोककल्याण की कामना की।

दर्शन के पश्चात श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के केदारनाथ प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने ओडिशा के राज्यपाल का अभिवादन किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

केदारनाथ में दर्शन के पश्चात राज्यपाल रघुबर दास बदरीनाथ धाम पहुंचे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि ओडिशा के राज्यपाल केदारनाथ से श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। कुछ देर मंदिर समिति कार्यालय सभागार में रुकने के पश्चात भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र