अनिरुद्ध ने दिलायी पंचपुरी आटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ

 


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। पंचपुरी आटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संरक्षक अनिरुद्ध भाटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष मांगेराम, कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सौदाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार अंसारी, उपाध्यक्ष बाला कुरैशी, महामंत्री प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री धर्मवीर, प्रवक्ता कुलदीप पाल, सलाहकार नवाब अली, कोषाध्यक्ष वसीम, व्यवस्थापक मंगल सौदाई को शपथ दिलायी।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता व यूनियन के संरक्षक अनिरुद्ध भाटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचपुरी आटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन चालकों के हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने चालकों एवं मालिकों से अपील करते हुए कहा कि यात्रीयों के साथ मधुर व्यवहार करें। यातायात नियमों का पालन करें। नशे से दूर रहें।

सपा नेता राजेंद्र पाराशर, लव दत्ता ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए चालक, मालिक व यात्रियों के हितों में काम करेंगे।

इस अवसर पर टीआई अरविंद राणा, अरविंद, कुलदीप, महबूब, विजय अग्रवाल, नरेंद्र, राजेंद्र, कमलजीत, राजकुमार, प्रिंस, कुलदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज