नर्सिंग कॉलेज को पीजी कक्षाओं के संचालन की अनुमति

 


-कॉलेज को कक्षा कक्ष और आवासीय भवनों के निर्माण की भी मिली स्वीकृति

गोपेश्वर, 30 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार, गोपेश्वर को अब पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के संचालन की अनुमति मिल गई है। शासन की ओर से कॉलेज में 25 सीटों के साथ एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार आगामी सत्र से यहां एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया जाएगा।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. ममता कपरुवाण ने बताया कि शासन की ओर से कॉलेज को कम्युनिटी हेल्थ, मेंटल हेल्थ, ऑब्स एंड गायनी, चाइल्ड हेल्थ और मेडिकल सभी ट्रेड में एमएससी नर्सिंग कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र में 25 सीटों के साथ कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं के संचालन के लिए भवन और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से जहां एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया जाएगा, वहीं जल्द ही भवनों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल