एनएसयूआई ने किया सचिवालय का घेराव, कार्यकर्ता को आयी चोट

 




देहरादून, 28अक्टूबर(हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सचिवालय का घेराव किया गया, जिसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ता सागर सेमवाल काे चोट आई है। उनके इलाज के लिए 108 की मदद से दून हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया।

एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव ने प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव ना कराने को भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश बताया है। सरकार युवाओं को नेतृत्व हीन करना चाहती हैं, जिसे कोई भी उनके समक्ष अपनी आवाज ना उठा सके।

विकास नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं का निदान छात्र संघ के माध्यम से करवाते आये हैं तथा छात्र संघ के चुनाव कराने के लिए पिछले कई दिनों से आन्दोलनरत हैं, परन्तु भारतीय जनता पार्टी युवाओं को देश की मुख्यधारा से अलग करना चाहती है तथा अपनी सत्ता के बल पर छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती है।

घेराव में पूर्व विधायक राजकुमार एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर, युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चाँद शर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, प्रिय थापा, राष्ट्रीय सचिव अजय रावत, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, अंकित बिष्ट, जिला अध्यक्ष अरुण टम्टा, लवदीप सिंह, शार्दुल नेगी, याज्ञिक वर्मा, आशीष चौधरी, महानगर अध्यक्ष हिमांशु रावत, नवीन शाह, हिमांशु जाटव, प्रांचाल नौनी प्रदेश महासचिव अनन्त सैनी, अमित जोशी एवं पुनीत राज उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र