अब दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आठ बेड वाले चिकित्सालयों को मान्यता देगी यूजेवीएन
देहरादून, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव व यूजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गुरुवार को यूजेवीएन लिमिटेड की 120वीं बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखों को स्वीकृति प्रदान की और कार्मिक हित में भी निर्णय लिए।
प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड के दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम 15 बेड वाले चिकित्सालयों के स्थान पर न्यूनतम आठ बेड वाले चिकित्सालयों को मान्यता प्रदान करने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने स्वीकृति दी है।
कार्मिकों की पदोन्नति के संबंध में सहायक लेखाधिकारी के रिक्त पदों पर लेखाकार पदधारकों को तथा सहायक लेखाकार के रिक्त पदों पर लेखा लिपिक पदधारकों को लिपिक संवर्ग की भांति समानता के सिद्धांत पर प्रोन्नति का लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव पर भी निदेशक मंडल ने स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही परिचालकीय कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियां के पदों पर पदोन्नति के लिए निगम मुख्यालय स्तर पर एकल वरिष्ठता सूची का निर्धारण किए जाने तथा मुख्यालय स्तर पर पदोन्नति के प्रस्ताव पर भी सहमति दी है। बैठक में स्वतंत्र निदेशक इंदू कुमार पांडेय, बीपी पांडेय, सीएम वासुदेव, पराग गुप्ता, राजकुमार, पूर्णकालिक निदेशक सुरेश चंद्र बलूनी, एके सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा