25 हजार का इनामी कुख्यात शिवेंद्र शिबी गिरफ्तार

 


देहरादून, 03 फरवरी (हि.स.)। करण शिवपुरी गैंग के 25 हजार के इनामी कुख्यात आरोपित को एसटीएफ उत्तराखंड ने धर दबोचा है जिसे नरेला, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपित प्रेमनगर देहरादून में ज्वेलरी लूट कांड में वांछित था और पूर्व अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार हो चुका था।

शनिवार को एसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 2019 में प्रेमनगर में ज्वेलर्स लूटकांड में आरोपी शिवेन्द्र उर्फ शिबी को एसटीएफ ने नरेला दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था। 7 अक्टूबर 2019 को प्रेमनगर की देवेंद्र कुमार ज्वेलर को दो अज्ञात लोगों ने ज्वेलरी दिखाने को कहा। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ज्वेलर ने ज्वेलरी दिखाने से मना कर दिया। इस पर आरोपितों ने पिस्टल दिखाकर लाकर खोलने को कहा और उस पर फायर झोंक दिया। इस फायरिंग में देवेंद्र बाल बाल बच गया लेकिन आरोपित लगभग डेढ़ किलो सोना और दो लाख रुपये लूट कर भाग गए थे।

घटना में शामिल कुख्यात डकैत करन शिवपुरी व सोनू यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे आधा किलो सोना बरामद हुआ था। इस आरोप में सूर्य प्रकाश सोनी, सतीश कुमार, सुमित यादव के बाद अब शिवेंद्र उर्फ शिबू को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पेशे से वकील है और दिल्ली कोर्ट में वकालत करता है। वहीं से यह नीरज बवाना गैंग के सम्पर्क में आया और कीमती सामान खरीद फरोख्त के अलावा हथियारों की सप्लाई में जुट गया, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /साकेती/रामानुज