नैनीताल में जाम नहीं, पार्किंग भी खाली, नव वर्ष के लिये सजी सरोवर नगरी

 


नैनीताल, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस के बाद सरोवर नगरी में सैलानियों एवं वाहनों की आवक में कमी आयी है। नगर की पार्किंगों में भी वाहनों के लिये खाली जगह बन गयी है। इन स्थितियों में प्रशासन ने 24 दिसंबर के बाद दो दिनों से वाहनों को नगर से 8 किमी पहले रूसी बाइपास पर रोकना बंद कर दिया है। अलबत्ता नगर में पर्यटकों की रौनक बनी हुई है। नगर में नये वर्ष के लिये मॉल रोड को बेहद सुंदर तरीके से सजा दिया गया है।

नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने बताया कि नगर में नगर से लौटने वाले वाहनों की संख्या आने वाले वाहनों से अधिक रही, इसके बाद सूखाताल पार्किंग में 300 से अधिक वाहनों की जगह खाली हो गयी। ऐसी स्थितियों में आज वाहनों को बाहर रोकने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया में नगर में वाहनों के जाम से संबंधित खबरों पर आश्चर्य जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज