(अपडेट) पातालगंगा के पास बद्रीनाथ हाइवे पर पैदल आवाजाही शुरू
Jul 10, 2024, 21:26 IST
गोपेश्वर, 10 जुलाई (हि.स.)। बद्रीनाथ हाइवे पर पातालगंगा के पास पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। देर शाम को मार्ग पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। एनएच की ओर से सुरंग के बाहर से जेसीबी के माध्यम से सड़क की कटिंग कर पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी जोशीमठ के पास अवरूद्ध मोटर मार्ग बंद है। पातालगंगा में वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोलने की प्रक्रिया जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह