जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नई कार्यकारिणी गठित, अजमल अध्यक्ष ताे महासचिव बने फवजान

 


नैनीताल, 19 सितंबर (हि.स.)। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नैनीताल शाखा की नई कार्यकारिणी का गुरुवार को गठन किया गया। मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद में आयोजित जमीयत की बैठक में शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद अजमल को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं महासचिव के पद पर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फवजान, सचिव के रूप में कारी मसूद और कोषाध्यक्ष के रूप में जमाल को नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुकीम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी अपने पदों का कुशलता से निर्वहन करेंगे और समाज तथा अवाम के हित में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिला महासचिव मौलाना मोहम्मद कासिम और हल्द्वानी के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद सलमान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी