मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से नौली गांव का संपर्क कटा

 


गोपेश्वर, 21 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के हापला-कलसीर-नौली मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण ढोगडम, सोनताल के पास क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण नौली के ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। यहां पर पैदल भी अवागमन नहीं हो पा रहा है।

सड़क के क्षतिग्रस्त होने से गांव के छात्र पढ़ने के लिए इंटर कॉलेज गोदली नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसी प्रकार ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान सतेन्द्र नेगी ने पीएमजीएसवाई पोखरी से जल्द सड़क को ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दो दिन में सड़क नहीं खुलती है तो ग्रामीणों के सामने गंभीर संकट पैदा हो जायेगा।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने कहा कि जल्द सड़क पर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह