एनएसएस शिविर हुआ

 


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। सीतापुर में राष्ट्रीय इंटर कालेज में आयोजित आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का रविवार को हो गया। शिविर में 31 छात्र तथा 20 छात्राएं शामिल हुई थीं।

शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए क्षेत्रवासियों को डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत अकाउंट ओपन करना, एटीएम चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन स्टडी आदि की जानकारी दी और मतदाता जागरूकता रैली व नशा उन्मूलन रैली के माध्यम से क्षेत्र वासियों को संदेश दिया।

शिविर के समापन के अवसर पर प्रबंधक राजकुमार चैहान एडवोकेट, उपप्रबंधक तरसेम चैहान, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी, सहकार्यक्रम अधिकारी चित्र रेखा शर्मा तथा शैली चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज