अंकिता भंडारी हत्याकांड की हो निष्पक्ष जांच:द्विवेदी
पौड़ी गढ़वाल, 19 जनवरी (हि.स.)।कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी युवा कांग्रेस सुरभी द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में अंकिता भंडारी हत्याकांड केस की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। कहा कि मामले में रिजार्ट तोड़कर सबूत मिटाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान युवा कांग्रेस ने मै भी अंकिता भंडारी अभियान शुरू किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस प्रभारी सुरभी द्विवेदी ने कहा कि सरकार को इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने में तीन साल से अधिक का समय लग गया। लगातार विरोध होने और मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। कहा कि आज तक रिजार्ट तोड़ने वालों का नाम उजागर नहीं हो पाया है।
उन्होंने पर्यावरणविद्व अनिल जोशी की शिकायत पर सीबीआई जांच करवाने पर भी सवाल उठाए। कहा कि अंकिता के परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई लेकिन सीएम ने परिजनों के बजाए अनिल जोशी की शिकायत पर सीबीआई जांच करवाई। कहा कि इससे भी मामले की निष्पक्ष जांच होने पर सवाल खड़े हो रहे है। कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता तब तक युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
उन्होंने रिजार्ट तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव स्वाति नेगी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम के आदेश पर बीते दिनों अंकिता के माता-पिता को देहरादून ले जाया गया।
कहा कि पौड़ी की वीरांगना बेटी अंकिता की न्याय की लड़ाई अंजाम तक लड़ी जाएगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नेगी, जिलाध्यक्ष पौड़ी मोहित सिंह, पीसीसी सदस्य अंशुल रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी, पूर्व छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह