राज्यसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने नरेश बंसल

 


देहरादून, 29 नवम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष डॉ. नरेश बंसल को राज्यसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएमसी) का सदस्य बनाया गया है।

राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड ने इस कमेटी का गठन किया है। राज्यसभा सभापति इस समिति के अध्यक्ष है और विभिन्न दलों के 10 सांसदों को मनोनीत किया गया है। यह समिति राज्यसभा के कामकाज निर्धारण, चर्चा के समय सिफारिश और सदन में बहस के लिए विषयों का सुझाव देती है।

इसमें भाजपा-एनडीए की ओर से डॉ नरेश बंसल के अलावा सांसद व उप सभापति हरिवंश,लक्ष्मीकांत वाजपेई, राधा मोहनदास अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं। वहीं विपक्षी खेमे से सांसद प्रमोद तिवारी,जयराम रमेश, संजय सिंह, डेरेकओ बरायन, वी विजय साई रेड्डी को सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार