ननिहाल से मां नंदा की विदाई से पूर्व देवराड़ा में आयोजित हुआ नंदा महोत्सव

 


गोपेश्वर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। नंदा देवी के छह माह थराली विकासखंड के देवराड़ा स्थित नंदा सिद्धपीठ में प्रवास के बाद शुक्रवार को अपने मायके कुरूड़ के लिए विदाई से पूर्व गुरुवार को देवराड़ा में नंदा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो नंदा की विदाई तक जारी रहेगा।

गुरुवार को मां नंदा के मंदिर परिसर में नंदा महोत्सव की शुरुआत चमोली जिला पंचायत की सदस्य बबिता त्रिकोटी और देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान देवराड़ा मंदिर में लोल्टी, तुंगेश्वर, हरचंद और देवराड़ा की महिला मंगल दलों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे नंदा भक्तों ने मां नंदा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। गुरुवार रात्रि को जागरण किया जाएगा और भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र