सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में नैनीताल की मेधा भी दमकी

 


नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के सोमवार को घोषित हुए परिणामों में शिक्षा नगरी नैनीताल की मेधावान प्रतिभाओं ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के अनंत अग्रवाल, विकास गंगवार ने 10वीं में 97.8 और 12वीं में आदित्य चौहान ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त किये हैं।

इसके अलावा 10वीं में मानिक पुनिया ने 97.6 फीसद, अमृतांशु तथा तेजस चौधरी ने 97.2 फीसद, नैतिक कुमार ने 97फीसद , रितेश मेहराने 96.8 फीसद, कुशाग्र वत्स व वैभव त्यागी ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। जबकि 12वीं में शौर्य गुप्ता ने 95.6 फीसद , शुभम राणा ने 93.8 फीसद, अभिनव सोनी ने 94.8 फीसद, विशाल मेहरा ने 90.8 फीसद , सावन शर्मा ने 89.4 फीसद अंक प्राप्त किये हैं।

नैनीताल के सनवाल स्कूल के छात्र वंश जोशी ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जबकि नगर के राधा चिल्ड्रन एकेडमी में 10वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ दिव्या के 84 फीसद, अभिनव पाठक के 75 फीसद व 72 फीसद प्रतिशत अंक आये हैं।

एलपीएस के 80 फीसद विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की बोर्ड परीक्षा-

नैनीताल के एलपीएस यानी लांग व्यू पब्लिक स्कूल के गर्वित कुमार टम्टा ने 97 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहित चम्याल 92.6 फीसद अंकों के साथ दूसरे और लक्ष्य पाठक 90.6 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। गर्विंत ने हिंदी और आदित्य पंचवाल ने सामाजिक विज्ञान में 100 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। यही नहीं, विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसद तथा अन्य 80 फीसद विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ने इस प्रदर्शन पर विद्यालय के सभी बोर्ड परीक्षा देने वाले 45 विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज