क्रिसमस व नववर्ष पर सुगम यातायात के लिए लागू होगी स्टिकर व्यवस्था
नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के दौरान नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, कैंची धाम, रामनगर सहित प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जनपद की सीमाओं पर ही वाहनों का मार्ग निर्धारण कर अलग-अलग रंग के गंतव्य आधारित मार्ग स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे वाहन अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित हो सकेंगे।
इसके लिये 22 दिसंबर की रात से ही अतिरिक्त यातायात पुलिस बल की तैनाती कर हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली और रामनगर से यातायात डायवर्जन को लागू किया जाएगा। सभी प्रमुख चौराहों और बैरियरों पर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे तथा चुनौतीपूर्ण स्थानों पर थाना चौकी प्रभारी स्वयं निगरानी करेंगे।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने यातायात व्यवस्था को निर्बाध और सुगम बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर व्यापक कार्ययोजना तैयार की। बताया कि नैनीताल में पार्किंग भरने से पहले शटल सेवा शुरू की जाएगी। इसी तरह कैंची धाम क्षेत्र में भी वाहनों का दबाव कम करने के लिए भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा चलाई जाएगी। उधर कालाढुंगी से पहले गड़प्पू बैरियर सहित अन्य प्रमुख बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मोबाइल दलों के माध्यम से मार्ग पेट्रोलिंग और मार्ग खुलवाने की व्यवस्था रहेगी।
डायवर्जन योजना, पार्किंग और शटल सेवा की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य पर्यटकों और आमजन को सुरक्षित, सरल और सुचारु यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है। गोष्ठी में एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवधर मठपाल सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना चौकी प्रभारी और यातायात प्रभारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी