अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र की विभागाध्यक्ष बनीं डॉ. पूनम बिष्ट
नैनीताल, 02 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र की विभागाध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ. पूनम बिष्ट का कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने अभिनंदन किया।
कूटा के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ. पूनम बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि प्रो. गिरीश रंजन तिवारी की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के बाद डॉ. पूनम बिष्ट को विभागाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. मनोज आर्य, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. युगल जोशी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी और डॉ. अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कूटा के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से भेंट कर आंग्ल नव वर्ष 2026 की बधाई दी और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें शॉल ओढ़ाई तथा मिठाई खिलाई। भेंट के दौरान कैस के अंतर्गत पदोन्नति शीघ्र कराने, संविदा शिक्षकों का सेवा विस्तार, शीत अवकाश और सेवा नियमावली सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी