ग्राम पंचायत की खुली बैठक में उपस्थित रहे विधायक, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत उपाध्यक्ष

 


नैनीताल, 19 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड की ग्राम पंचायत खुर्पाताल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत की पहली खुली बैठक आयोजित हुई, जिसमें बजट और विकास योजनाएं जनता के समक्ष रखी गईं।

खास बात रही कि बैठक में विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट भी क्षेत्रीय ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है खुर्पाताल ग्राम पंचायत जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट का गृह क्षेत्र है।

ग्राम प्रधान हंसी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई खुली बैठक में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग, पंचायत भवन निर्माण और खेल मैदान के सुधार की मांग रखी, जिस पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। कई समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ और पेंशन व मनरेगा सहित कई प्रस्ताव पारित हुए। विधायक सरिता आर्य ने 4 लाख रुपए के विकास कार्य की घोषणा की। बैठक में पंचायत के अधिकार व कर्तव्य भी बताए गए।

खेल मैदान की जमीन को लेकर कहा गया कि ग्राम पंचायत की संपत्ति पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेमा मेहरा, भारती मेहरा, जानकी कोटलिया, गोविंद अधिकारी, कीर्ति आर्य, खुशाल बिष्ट, हेम बहुखंडी, योगेश्वर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश मेहरा, चित्रा पंत, कंचन राठौर, सूरज अधिकारी, निशा मेहरा, गणेश बिष्ट गोविंद राणा, दीपक मेहरा, डॉ. सुरेश डालाकोटी, मनमोहन कनवाल, विनोद, जीवन नेगी, विक्रम कनवाल, समाज कल्याण दिनेश बिष्ट, ग्राम विकास सुनील चनियाल, कृषि, उद्यान, वन, जल संस्थान, खाद्य सहित अन्य विभाग के अधिकारी ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी