पाठक ने क्लैट में 34वां स्थान हासिल कर बढ़ाया मान

 


नैनीताल, 19 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल निवासी स्वर्णिम पाठक ने क्लैट यानी ‘कामन लॉ एडमिशन टेस्ट’ में पूरे देश में 34वीं रैंक प्राप्त कर नगर, जनपद और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। स्वर्णिम ने परीक्षा में कुल 106.75 अंक अर्जित किए हैं। स्वर्णिम पाठक ने गत वर्ष सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज नैनीताल से इंटरमीडिएट परीक्षा 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।

स्वर्णिम मूल रूप से देवतोली, कमेड़ीदेवी बागेश्वर क्षेत्र तल्लीताल क्षेत्र के और वर्तमान में नैनीताल के भाबर हॉल स्थित एडवांटेज कॉटेज निवासी पशुपालन विभाग में कार्यरत राजीव पाठक और शिक्षिका रचना पाठक के पुत्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी