होटल व्यवसायी से पिता और भाई को खतरे की आशंका, जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

 


नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। पारिवारिक विवाद के बीच उत्पन्न संभावित खतरे को देखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने एक होटल व्यवसायी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि विकास किरौला निवासी बलोट होटल भुजियाघाट थाना नैनीताल का अपने पिता और सगे भाई के साथ संपत्ति संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। जांच के दौरान विकास किरौला के पिता और भाई ने अपने जीवन को लेकर भय व्यक्त किया और आशंका जताई कि पारिवारिक विवाद के बीच विकास के लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग हो सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के विवाद न केवल परिवार के भीतर तनाव उत्पन्न करते हैं, बल्कि लोक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए भी प्रतिकूल सिद्ध हो सकते हैं। इसलिये उपलब्ध तथ्यों के आधार पर शस्त्र का प्रयोग परिवार के ही सदस्यों के विरुद्ध होने और इससे गंभीर और घातक स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए विकास किरौला का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विकास किरौला बलोट होटल के स्वामी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी