मसूरी में हल्की बारिश होने से तापमान में आई गिरावट, बर्फबारी होने की संभावना

 




मसूरी, 19 फरवरी (हि.स.)। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मसूरी में हल्की बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद एक बार फिर लोगों का ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मसूरी में मौजूद पर्यटक ठंड के मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं वही गर्म कपड़ों की खरीदारी भी जमकर की जा रही है। मसूरी में हुई बारिश और तापमान की गिरावट होने के बाद एक बार फिर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

गौरतलब है कि मसूरी में एक बार बर्फबारी हुई है और लोगों को उम्मीद है कि अगर मौसम इसी प्रकार रहा तो मसूरी में जल्द बर्फबारी हो सकती है जिसका सीधा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा और एक बार फिर मसूरी पर्यटकों से गुलजार होगी।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज