मसूरी में स्कूटी सवार दो युवतियां गहरी खाई में गिरीं, गंभीर रूप से घायल

 


मसूरी, 17 मई (हि.स.)। थत्युड़ में अलमस के पास स्कूटी चलाने के दौरान दो युवतियां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गईं। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद देहरादून रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों युवतियाें को गहरी खाई से निकालकर निकट के अस्पताल भेजा गया लेकिन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस घटना में यशिका थापा (18) वर्ष पुत्री मोहित थापा निवासी ग्राम सिद्धूवाला चौक, राम कॉलोनी जिला देहरादून और मोनिका त्रिपाठी (18) वर्ष पुत्री मुकेश त्रिपाठी निवासी फेस-1 पंडितवाड़ी थाना प्रेमनगर जिला देहरादून घायल हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सत्यवान/सुनील