मसूरी देहरादून मार्ग पर टैंकर के हुए ब्रेक फेल, कार को मारी टक्कर, 4 घायल
मसूरी, 02 फरवरी (हि.स.)। मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड से एक किलोमीटर नीचे एक पानी के टैंकर के ब्रेक फेल होने से उसकी चपेट में दूसरी ओर से आ रही कार आ गई, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि शाम शनिवार की शाम के समय मसूरी से एक पानी का टैंकर देहरादून की ओर जा रहा था कि जेपी बैंड से 1 किलोमीटर आगे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य थे जो घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार संख्या यूके 10 8217 में विश्वनाथ राणा पुत्र स्व0 प्रेम सिंह राणा, पत्नी श्रीमती सोनिया राणा उम्र 38 वर्ष, पुत्र ओजेश प्रताप उम्र 5 वर्ष, व पुत्री प्रियदर्शनी उम्र 3 वर्ष में थे जो घायल हो गए जिनका उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि टैंकर संख्या यूके 07 क्यू 0432 जिसे हेमराज थापा पुत्र तिलक थापा निवासी बाशा गाड मसूरी चला रहा था।
टैंकर संख्या के अचानक मोड के पास स्टेरिंग बैलेंसिंग रोड टूट जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर देहरादून की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार से जा टकरा गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने के कारण मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को मार्ग के किनारे कर मार्ग को सुचारु किया गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर/रामानुज