निकाय चुनाव: साप्ताहिक छुट्टी रविवार को भी आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
देहरादून, 10 मई (हि.स.)। नगर निगम चुनाव के लिए महानगर कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन पत्र शुक्रवार को भी जमा किए। 12 मई (साप्ताहिक छुट्टी रविवार) को भी आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि कार्यकर्ता अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में महानगर कांग्रेस कार्यालय में 12 मई को भी पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के मध्य जमा कर सकेंगे। कार्यकर्ता आवेदन पत्र केवल निर्धारित और अधिकृत स्थान पर ही जमा करें। महानगर कार्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर जमा आवेदन पत्रों की जिम्मेदारी महानगर कांग्रेस की नहीं होगी।
गोगी ने कहा कि कतिपय स्थानों पर शिकायतें आ रही हैं कि बीएलओ गलत तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ रहे हैं और पात्र लोगों के नाम जान-बूझकर हटाए जा रहे हैं। ऐसे बीएलओ के विरुद्ध महानगर कांग्रेस व्यक्तिगत रूप से अदालती कार्रवाई करेगी।
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में भाजपा से आमजन त्रस्त हैं। चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र