मातृ शक्ति का प्रदेश के विकास में अहम योगदान : मुख्यमंत्री धामी

 


-मुख्यमंत्री ने टिहरी को चार अरब 15 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात

-धामी बोले, प्रदेश के विकास के साथ ही टिहरी का विकास भी प्राथमिकता पर

नई टिहरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई टिहरी में महिला सशक्तिकरण को बल देने को व्यापक स्तर पर आयोजित बेटी ब्वारी यूं कू कौथिग में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उत्तराखंड के निर्माण से लेकर उत्तराखंड के विकास में बेटी ब्वारी यूं के योगदान को किसी भी स्तर पर भुलाया नहीं जा सकता है। अब उत्तराखंड को देश अग्रणी राज्य बनाने में बेटी-ब्यारियूं का योगदान आगे भी अहम साबित होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को नई टिहरी के प्रताप इंटर कालेज मैदान में आयोजित बेटी ब्वारी यूं कू कौथिग का शुभारंभ भव्य रूप से आयोजित पूजा-अर्चना के साथ किया। कौथिग की जनपदवासियों को शुभकामनाएं देने बाद उन्होंने जनपद टिहरी के लिए 415 करोड़ 75 लाख से रुपये से अधिक धनराशि की 160 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद वासियों को विकास की सौगात दी। इसमें 201 करोड़ 32 लाख 74 हजार धनराशि की 44 योजनाओं का लोकार्पण और 214 करोड़ 43 लाख 02 हजार धनराशि की 116 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कौथिग में पहुंचने पर सीएम धामी का मंच पर फूलों की भव्य माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कौथिग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ से वादा किया है कि 21वीं सदी उत्तराखंड की होगी। उत्तराखंड को देश अग्रणी राज्य बनाने की जिम्मेदारी भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि वे वोट की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास को पहुंचना है। मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका साथ व सबके विश्वास के साथ काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड पीएम मोदी के लगाव के चलते निरंतर प्रगति के पथ पर है।

कौथिग में महिला सशक्तिकरण के रूप मे महिला उत्पादों के स्टालों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिला समूहों की प्रगति व प्रदेश की प्रगति स्टालों को देखकर झलकती है। अब वह वक्त आ गया है कि महिला समूहों के उत्पादों की मांग मल्टीनेशनल कंपनियां भी करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन्वेस्टर समिट में 50 देशों के उद्योगपतियों व व्यापारियों ने प्रदेश के साथ साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं। हमने वादा किया है जो हमारे प्रदेश के युवाओं व महिलाओं को प्रदेश में रोजगार के अवसर देगा, उस कंपनी को हम प्राथमिकता से आगे बढ़ाने का करेंगे।

मातृ शक्ति की मजबूती के लिए महिला समूहों को 5 लाख के ऋण की व्यवस्था के साथ ही सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में देश की महिलाओं की अहम भागीदारी होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी के विजन का परिणाम है कि देश में महिला समूहों की प्रतिभागिता तीन बढ़कर महिलाओं की संख्या इसमें 8 करोड़ तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि हमने ने प्रदेश में विकास के साथ चुनौतियों का भी जमकर सामना करते हुए प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिसमें सिलक्यारा सुरंग आपदा को प्राथमिकता से निपटाया, सख्त नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं के साथ कदम से कदम बढ़ाये, भ्रष्टाचारियों पर त्वरित कार्यवाही की, देवभूमि के स्वरूप को बनाये रखने के लिए लैंड जिहादियों पर कार्रवाई है। समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। डबल इंजन प्रदेश के विकास के पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने की।

ये रहे मौजूद-

कार्यक्रम में पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, जिले के प्रभारी मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक शक्ति लाल शाह, विधायक प्रीतम पंवार, विधायक विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जिला महामंत्री उदय रावत व राजेंद्र जुयाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, खेम सिंह चौहान, प्रमुख बसुमति घनाता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को 2025 तक पूरी तरह से नशामुक्त कराने के लिए बेटी ब्वारी यूं कू कौथिग कार्यक्रम के अंत में सभी मौजूद सैकड़ों लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए अपील कि कि नशा प्रदेश के विकास में घुन का काम कर रहा है। इसलिए सभी प्रदेश के लोग नशे के खिलाफ आंदोलन छेड़कर प्रदेश को 2025 तक नशामुक्त करने का काम करें।

रोड शो से सीएम धामी ने लोगों का किया अभिभावदन-

एक दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत बेटी ब्वारी यूं कू कौथिग में सम्मिलित होने नई टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए गणेश चौक से लेकर प्रतापनगर इण्टर कॉलेज मैदान तक लगभग दो किमी का लंबा रोड शो आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के जिले के पदाधिकारियों के साथ ही जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों व शहर के नागरिकों ने भारी संख्या में भागीदारी की। सड़कों के दोनों ओर लोगों ने खड़े होकर सीएम धामी का स्वागत फूल बरसा किया। धामी ने भी सभी टिहरीवासियों का अभिवादन रोड शो के दौरान लोगों पर फूल बरसा कर किया। रोड शो में भारी संख्या में लोग जुटे। जिसके लिए सीएम धामी ने टिहरी वासियों का आभार जताया।

स्थानीय कलाकारों ने भी किया स्वागत-

रोड शो के दौरान सीएम धामी के स्वागत के लिए गणेश चौक व सांई चौक में स्थानीय लोक कलाकारों की टीमों ने छोलिया नृत्य, स्थानीय वाद्य यंत्र के साथ नृत्य व पांडव नृत्य कर स्वागत किया। कलाकारों के नृत्य का रोड़ शो में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भी जमकर आनंद लिया और कलाकारों को सेल्फी भी खिंचवाई।

गुरुद्वारा पहुंचकर सीएम धामी ने मत्था टेका-

वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा बौराडी नई टिहरी में मत्था टेक कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन वीर बाल दिवस एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया।

भाजपाई सीएम के आने पर जमकर थिरके-

गणेश चौक पर सीएम धामी की आने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जहां जमकर स्थानीय वाद्य यंत्रों की थाप पर जहां जमकर नृत्य कर खुशी जाहिर की, वहीं युवा मोर्चा ने सीएम के आने से पहले गणेश चौक से लेकर प्रताप इंटर कालेज तक बाइक रैली निकालकर सीएम के आने की खुशी में जमकर नारेबाजी कर सीएम धामी व प्रधानमंत्री मोदी के नारे लगाये।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज