उत्तरकाशी   में निर्मित मस्जिद अवैध नहीं : जिलाधिकारी

 

-एसडीएम के रिपोर्ट से हुआ खुलासा

उत्तरकाशी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के कहा कि उत्तरकाशी के बाड़ाहाट में निर्मित मस्जिद अवैध नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों से विभिन्न समाचार-पत्रों में उत्तरकाशी में मस्जिद को अवैध ठहराते हुए समाचार प्रकाशित किया गया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए

उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को जांच के निर्देश दिए गए थे। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया में एवं संगठनों द्वारा उत्तरकाशी मस्जिद सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित होने संबंधी समाचार प्रचारित होने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है।

उप जिलाधिकारी भटवाड़ी ने बताया है कि वास्तविकता यह है कि मौजा बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी के उद्धरण खतौनी फसली वर्ष 1391 से 1396 (1983-1988) के खाता संख्या 304 में दर्ज खसरा संख्या 2221, 2222, 2223, 2472, 2473 एवं 2483 कुल खसरा नं0 06, कुल रक्वा 06 नाली सिरदारू पुत्र नन्दनु सा. ज्ञानसू के नाम वर्ग 1 क भूमि जो भूमिधरों के अधिकार में है, के नाम दर्ज है। उक्त वर्णित खसरा नम्बरान में से खसरा संख्या 2221, 2222, 2223 कुल रक्वा 04 नाली, 15 मुठ्ठी भूमि रमजान अली पुत्र बजीर अली व अब्दुल हमीद बेग पुत्र फतेह बेग व अली अहमद पुत्र रसीद अहमद व यासीन बेग पुत्र आशीग बेग व ईलाहीवक्श पुत्र जहांगीरवक्श व मुहम्मद रफीक पुत्र जहांगीर बक्स साकिनान उत्तरकाशी पट्टी बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी, जिला उत्तरकाशी को 20 मई, 1969 में विक्रय की गयी। उक्त खसरा संख्या 2221/0.020हे0, 2222/0.029हे0, 2223/0.050हे0 कुल रक्वा 0.099 हे0 भूमि का दाखिला न्यायालय तहसीलदार, भटवाड़ी, उत्तरकाशी के दा0खा0 वाद संख्या 406/2004-2004 धारा 34 भू0रा0 अधिनियम वादी असीम बेग पुत्र आशिक वेग आदि बनाम सिरदारसिंह पुत्र नन्दनसिंह निवासीगण बाड़ाहाट में दिनांक 31.08.2005 को पारित आदेश के क्रम में माल अभिलेख दर्ज किये गये हैं, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त भूमि पर वर्तमान में मस्जिद बनी हुयी है।

जांच आख्या में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ विभाग, लखनऊ द्वारा प्रकाशित सरकारी गजट 03 जुलाई, 1984 की अनुसूची 20 मई, 1987 में उल्लखित है कि जनपद उत्तरकाशी अवधारित सुन्नी वक्फ मस्जिद खसरा नम्बर 2223 रक्वा 02 नाली, 08 मुठ्ठी ग्राम बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी वक्फ प्रयोग द्वारा प्रकार और उद्देश्य धार्मिक अंकित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल