पौड़ी के तमलाग में सात से होगा ऐतिहासिक मोरी मेला

 

पौड़ी गढ़वाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। गगवाडस्यूं घाटी के तमलाग गांव में 7 दिसंबर से मोरी मेला आयोजित होगा। यह मेला 12 साल बाद आयोजित किया जाता है। 6 महीने तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी जुटते है। मेला समिति ने जिला प्रशासन से मेले के सफल आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं जुटाने में सहयोग करने की अपील की है।

शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित प्रेस वार्ता में मोरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुबोध नैथानी, मीडिया प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि हर साल 12 में यह मेला आयोजित किया जाता है। बताया कि मेले में 6 महीने तक पांडव नृत्य के साथ ही विभन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मेले में पूरी गगवाडस्यूं घाटी के गांव हिस्सा लेते है। मेले में गणेश पूजन के साथ ही देवप्रयाग तक पैदल यात्रा का भी संचालन किया जाता है।

बताया कि हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण हिस्सा लेते हुए अपनी संस्कृति को समझते है। बताया कि नई पीढ़ी को उनकी संस्कृति दिखाने व जीवंत रखने के लिए इस तरह के मेले निरंतर आयोजित किए जा रहे है। कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से पेयजल, यातायात व्यवस्था दुरस्त करने व सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक जिला प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह