उत्तराखंड में जुलाई भर मानसून ने दिखाया खौफनाक मंजर, अब अगस्त की बारी

 


- मौसम विभाग का दो अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। जुलाई भर मानसून के साथ प्राकृतिक आपदा ने खौफनाक मंजर दिखाया है। अब अगस्त माह की बारी है। भूस्खलन, आपदा और बारिश के साथ जुलाई माह विदाई की ओर है। अब अगस्त माह की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी। ऐसे में यह माह भी उत्तराखंड के लिए परेशान भरा होगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक सावन भर बारिश की बूदें भिगोएंगी।

दरअसल, इन दिनों प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के साथ नदी-नाले उफान पर हैं। सावन के दूसरे सोमवार को मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बादलों की लुका-छिपी के बीच बारिश की बौछारें भी पड़ रही हैं।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने दो अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। खासकर देहरादून जिले सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। भारी बारिश के दृष्टिगत मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह