विक्रम-ऑटो पर 'मोदी का परिवार' के पोस्टर लगाए

 


देहरादून, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से शुक्रवार को विक्रम-ऑटो पर 'मोदी का परिवार' के पोस्टर लगाए गए।

इस मौके पर टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच से यह कहते हैं कि पूरा देश मेरा परिवार है तो देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मोदी के परिवार का सदस्य है।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की ओर से युवाओं के साथ विक्रम-ऑटो पर पोस्टर लगाए गए। इस दौरान ऑटो और विक्रम चालकों का उत्साह भी पोस्टर लगाने को लेकर दिखा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र