ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए विकसित हो रहा आधुनिक लाइब्रेरी भवन, डीएम ने लिया निर्माण का जायजा

 




चंपावत, 5 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विकासखंड पाटी में निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला योजना के तहत 5 लाख रुपये की लागत से यह भवन एक पूर्व बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय परिसर में तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन और अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, भवन की उपयोगिता और पुस्तकालय संचालन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर भवन में फर्नीचर, अध्ययन टेबल, कुर्सियाँ और अध्ययन सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

खंड विकास अधिकारी अवनीश उपाध्याय ने बताया कि पहले इस विद्यालय में छात्रों की संख्या शून्य होने के कारण भवन अनुपयोगी था। अब इसे पुस्तकालय भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 17 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के लिए शुरू करने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में शहरी जैसी शैक्षिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने आगे बताया कि यह लाइब्रेरी केवल स्कूली छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र बनेगी।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती और खंड विकास अधिकारी पाटी अवनीश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी