नये मतदाताओं को करवाया ईवीएम और वीवी पैड से माॅक मतदान

 


गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील थराली में एम3 ईवीएम और वीवी पैड का प्रशिक्षण दिया गया।

मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय थराली में मास्टर ट्रेनर मोहम्मद सलीम एव गंगा सिंह गुसाई की नये मतदाताओं एवं सामान्य मतदाताओं को ईवीएम और वीवी पैड विविपेड का प्रदर्शन कर उन्हें मतदान के दौरान वोट देने में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। ट्रेनर गुसाई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में नए मतदाता प्रदर्शन स्थल पर आकर डेमो वोट कर रहे है। ईवीएम पर डेमो वोट डालने के बाद नए मतदाता रवि, सुनील, मोनिका ने कहा कि उन्हें ईवीएम के बारे में जानकारी मिली कि किस तरह से मतदान करना है। उन्होंने जो माॅक मतदान किया, इससे उन्हें आने वाले चुनाव में मतदान करने में आसानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज