मानसून सत्र को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए किया माॅक अभ्यास
गोपेश्वर, 15 जून (हि.स.)। मानसून सत्र को देखते हुए चमोली जिले के पोखरी तहसील प्रशासन ने शनिवार को विभिन्न विभागों के साथ मिलकर आपदा से निपटने के लिए माॅक अभ्यास किया।
तहसीलदार सुधा डोबाल के नेतृत्व में किये गये इस माॅक अभ्यास को लेकर उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास के आयोजन का उद्देश्य भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने से आई आपदा के दौरान निर्धारित तैयारियों को जांचना तथा विभिन्न राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास करना है। मॉक अभ्यास के दौरान राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों के प्रति विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय भी स्थापित होता है। भविष्य में इस तरह की कोई भी आपदा घटित होती है तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देना सुनिश्चित किया जाए।
मॉक अभ्यास के दौरान विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध मशीनों व उपकरणों की जांच भी की गई। इस माॅक अभ्यास में राजस्व विभाग, लोकनिर्माण विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास, खाद्य पूर्ति, पुलिस, विद्युत, पशुपालन विभाग सहित तमाम विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, विद्युत से अवर अभियंता धीरेन्द्र भंडारी, खाद्य पूर्ति निरीक्षक जयकृत बिष्ट, राजस्व विभाग से मनोज बत्र्वाल, विजय कुमार, लोकनिर्माण विभाग से अवर अभियंता कुलदीप रावत, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, पशुपालन फार्मासिस्ट आशीष रावत आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र