सांसद के सामने ही भिड़े विधायक और डीएम, जमकर हुई बहस

 


हल्द्वानी, 19 जुलाई (हि.स.)। हल्द्वानी के सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। इस दाैरान लालकुआं के विधायक माेहन बिष्ट और नैनीताल जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई।

पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई। जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है। सांसद अजय भट्ट के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही। अंत में सांसद ने मामला शांत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह