अवाना बुग्याल से लापता ट्रैकर का शव  मिला

 


उत्तरकाशी, 16 अगस्त (हि.स.)। अवाना बुग्याल ट्रेक से बीते पांच दिनों से लापता ट्रैकर का शव शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ़ निकाला है। पांच दिन पूर्व दिल्ली की दिव्या नदी के तेज बहाव में बह गई थी।

बता दें कि 11 अगस्त को 06 ट्रैकर दल 3 गाईड सहित अवाना बुग्याल ट्रैकिंग के लिए के निकले थें। बारह अगस्त को सुबह 10 बजे अवाना के लिये प्रस्थान करते हुए पांच किलोमीटर आगे दागी गाड़ में पुल पार करते समय एक महिला ट्रैकर दिव्या, उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली पानी के तेज बहाव में बह गई।

सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ टीम 12 अगस्त को खोजबीन प्रारंभ कर दी परंतु लापता महिला का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को एनडीआरएफ टीम,आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी, राजस्व विभाग व पुलिस हर्षिल की ओर से संयुक्त खोजबीन अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला का शव बरामद कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल / राजेश कुमार