मंत्री जोशी ने कन्याओं का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना

 




देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। मंत्री गणेश जोशी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हाथी बड़कला स्थित अपने शासकीय आवास पर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का विधिवत पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन कर चुनरी ओढ़ाई। इसके बाद श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा-उपहार देकर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि हमारी आस्था-श्रद्धा और हमारे त्योहार समाज को बड़ा संदेश देते हैं। आज के आधुनिक समाज में नवरात्र और अष्टमी पूजन जैसे त्योहार बेटियों को बेटों के बराबर का स्थान और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर बेटियों को संरक्षण का संदेश देता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज