मंत्री डॉ. प्रेमचंद ने आपदा की जानी स्थिति, बोले- प्रभावितों को तत्काल पहुचाएं राहत

 


देहरादून, 01 अगस्त (हि.स.)। टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से होटल बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की घटना के बाद जिलाधिकारी टिहरी से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी ली।

उन्होंने जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में रहने तथा घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उपचार दिलवाने के अलावा क्षतिग्रस्त रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह