रिंग रोड परियोजना से प्रभावित होने वाले किसानों ने गहरी चिंता प्रकट की : हुकम सिंह कुंवर
हल्द्वानी, 16 सितंबर (हि.स.)। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक व अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने आज कमलवागांजा में रिंग रोड परियोजना से प्रभावित होने वाले किसानों से मुलाकात कर जानकारी ली। आज कमलवागांजा में काफी संख्या में किसान बचाओ रिंग रोड हटाओ संघर्ष समिति के लोगों ने एक बैठक की। बैठक में किसानों ने रिंग रोड के नाम पर किसानों, दुकानदारों, भवन स्वामियों के साथ साथ छोटे छोटे गांवों को बर्बाद करने से बचाने के लिए गहरी चिंता प्रकट की।
बैठक में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया, संघर्ष समिति के अध्यक्ष आनंद दर्मवाल, प्रमोद बोरा ने कहा कि रिंग रोड का जो सर्वे किया जा रहा है। वह पूरी तरह गलत है। रिंग रोड को पुरानी सर्वे के अनुसार जंगल के किनारे किनारे बनाया जाए। रिंग रोड रद्द नहीं होने पर आर पार की लड़ाई का ऐलान किया जायेगा।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, गणेश जंतवाल, दिनेश फुलारा ने भी रिंग रोड के नाम पर किसानों को उजाड़ने पर आपत्ति जताई है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक व अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि इस मामले को विधायक बंशी धर भगत, मोहन सिंह बिष्ट, सुमित हृदयेश, सांसद अजय भट्ट के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा के भी संज्ञान में लाया जाएगा।
बैठक में रमेश चंद्र भट्ट, योगेश जोशी, अभिषेक क्यूरा, दिनेश फुलारा, सतीश चन्द्र, करन निगल्टिया, सहित दर्जनों किसान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता