नये कलेवर में आयी केएमवीएन की वेबसाइट का शुभारंभ

 


नैनीताल, 22 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में सामूहिक सहभागिता के साथ पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाने वाले राज्य सरकार के उपक्रम-केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट नये रंग-रूप व आकर्षक स्वरूप में आ गयी है। इसके नये वर्जन का शुक्रवार को केएमवीएन के एमडी डॉ. संदीप तिवारी ने जीएम एपी बाजपेयी एवं एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी विपुल सिक्का आदि के साथ शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने बताया कि इस वेबसाइट का निर्माण एचडीएफसी बैंक के द्वारा ही कराया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से पहले चरण में निगम के सभी पर्यटक आवास गृहों की ऑनलाइन बुकिंग एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भुगतान के साथ हो सकेंगी। आगे निगम के रज्जु मार्ग, ईको केव सहित भीमताल में पैराग्लाइडिंग एवं चंपावत में रीवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल, आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा आदि की बुकिंग भी इसके माध्यम से हो सकेंगी।

निगम के जीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि औपचारिक शुभारंभ से पूर्व के दो दिन में ही इस वेबसाइट के माध्यम से निगम को 10.41 लाख रुपये की बुकिंग प्राप्त हुई है, जो एक सुखद संदेश है। आगे निगम की कुमाऊं मंडल में स्थित मानकों पर खरे-स्तरीय होम स्टे की बुकिंग भी इस वेबसाइट के माध्यम से कराने का प्रयास किया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक के अधिकारी विपुल सिक्का ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की शाखाओं से भी केएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों में बुकिंग को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चारों धामों में एचडीएफसी बैंक के एटीएम मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन /वीरेन्द्र