सूचना विभाग के लिपिक प्रकाश पांडे को मातृ शोक
नैनीताल, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में लिपिक के पद पर कार्यरत प्रकाश पांडे की माता पुष्पा पांडे का गुरुवार को 65 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार सुबह स्टाफ हाउस स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
इसके बाद दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट ले जाया गया जहां उनके पुत्र प्रकाश पांडे ने चिता को मुखाग्नि दी।
पुष्पा अपने पीछे तीन पुत्रियों-सुनीता जोशी, मीरा जोशी व जया पंत सहित पुत्र प्रकाश पांडे एवं उनके परिवारों को रोता बिलखता छोड़ गई है। उनके निधन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की नगर और जिला इकाई ने उनके आवास पर जाकर एवं अंतिम यात्रा व अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना प्रकट की एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज