मंजू बहुगुणा इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित

 


-नवाचार कामों को विद्यालयों में प्रोत्साहित करने के लिए टिहरी की शिक्षिकायें सम्मानित

नई टिहरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमेट देहरादून में शैक्षिक नवाचार की चार दिवसीय कार्यशाला में जनपद टिहरी गढ़वाल से पांच अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। नवाचार को लेकर इन शिक्षिकाओं ने अपने विद्यालयों में बेहतर कामों को अंजाम दिया है।

जनपद टिहरी गढ़वाल से नवाचार उन्नयन गोष्ठी में हाईस्कूल ल्वेदन कसमोली की विज्ञान अध्यापिका राज्य योग टीम प्रभारी मंजू बहुगुणा, जूनियर विद्यालय की प्रकाशी सेमवाल, प्राथमिक विद्यालय की उषा त्रिवेदी, सरोजनी रावत और सरोजबाला को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद इन्हें सम्मानित किया गया। इन्होंने टीम द्वारा बच्चों के हित में दैनिक सामग्री प्रसारण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र निर्माण, शिक्षक प्रोत्साहन आदि अनेक कार्यों को किया।

टीम मोटीवेटर मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता सोशल मीडिया के युग में शैक्षिक समूह की आवश्यकता, अनिवार्यता पर बल देते हुए टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए महिला अध्यापिकाओं के कार्यों को सराहा। सम्मान के लिए टीम कार्डिनेटर शंकर सिंह, सीमैट अपर निदेशक ऐके नौडिया, डॉ मदन मोहन उनियाल, डॉ मोहन बिष्ट, डॉ विनोद ने बधाईयां दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज