मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक ट्रॉली का शुभारंभ

 


- विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया इलेक्ट्रिक ट्रॉली का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग, 07 अगस्त (हि.स.)। चाका-अगस्त्यमुनि के मध्य चाका गांव सहित अन्य क्षेत्रवासियों के लिए मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक ट्राली का शुभारंभ बुधवार को विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया। लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा ट्रॉली लगाने की मांग की जा रही थी।

बता दें कि मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिए कोई साधन न होने के चलते चाका गांव सहित अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को लंबी दूरी तय कर अगस्त्यमुनि आना पड़ता था। ट्राली लगने से अब क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल रही है।

इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मंदाकिनी नदी पर सिल्ली-चाका के मध्य मोटर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 17.75 करोड़ की स्वीकृति मिली है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि आपसी विवाद को सुलझाकर सभी लोग आपसी सामंजस्य बनाकर पुल निर्माण में सहयोग करें, जिससे जल्दी पुल निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि ट्रॉली की क्षेत्रवासियों की जो मांग थी, वो पूरी कर ली गई है। आगे भी क्षेत्र के विकास में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत ट्राली निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। आगे भी निरंतर क्षेत्र के विकास को लेकर पूरा सहयोग किया जाएगा।

इस दौरान भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश बहगुणा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस, सहायक अभियंता संजीव कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत, दरम्यान जखवाल, जगदीश नेगी, धनवीर बैरवाण आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri / सत्यवान / कमलेश्वर शरण