मनंत और रोजम चुनी गयीं गोल्डी मेहंदी क्वीन-2024

 


नैनीताल, 01 सितंबर (हि.स.)। नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को गोवर्धन हाल मल्लीताल नैनीताल के सभागार में गोल्डी मेहंदी क्वीन-2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मनंत साह व रोजन वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में गोल्डी क्वीन चुनी गयीं।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में कुल 21 स्कूलों की छात्राओं और महिलाओं ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में मनंत साह साह प्रथम, रुही द्वितीय व गुनगुन तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि चित्र कुंवर, पूनम, अंचल बिष्ट, स्वाति आर्या, दिशा व माला को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए, जबकि जूनियर वग में रोजम प्रथम, काव्या पालीवाल द्वितीय, दीया साह तृतीय रहे और जागृति बिष्ट, यशिका जोशी, अनुष्का पटेल, पंखुड़ी गोस्वामी, आफरीन, अनन्या गुप्ता व वैदिक आर्या को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिये गये। विजेताओं को गोल्डी मेहंदी कोन शुभम गोल्डी मसाले कानपुर की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गये।

लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के द्वारा तोल मोल के बोल और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 24 विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की धर्मपत्नी उर्मिला चौहान, लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति डोंढ़ियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल, प्रतियोगिता के निर्णायक स्नेहा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, पायल अग्रवाल गोयल, अनीता अग्रवाल, संतोष साह का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों को गोल्डी के नूडल भी निःशुल्क प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी