चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 


लोहाघाट(चम्पावत), 25 अप्रैल (हि.स.)। ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत कुमाऊं रेन्ज की 24 एएनटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से खेतीखान के ग्राम मानर से गड़कोट निवासी एक व्यक्ति को 1.362 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

बुधवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं एएनटीएफ टीम कुमाऊं रेन्ज की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेतीखान क्षेत्र के ग्राम मानर से अभियुक्त मुकेश चन्द्र पुत्र कृष्णानन्द निवासी ग्राम गड़कोट कोतवाली चम्पावत को 1.362 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना लोहाघाट में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह चरस अपने घर में स्वयं तैयार कर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज