गंगा घाटों पर स्नान करती महिलाओं के वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल रहे कुछ लोग, गंगा सभा ने की कार्रवाई की मांग

 




हरिद्वार, 23 जून (हि.स.)। तीर्थ नगरी हरिद्वार में कुछ लोग चोरी-छिपे गंगा किनारे नहा रही महिलाओं के फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ऐसी ही अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे अनेक अकाउंट्स हैं, जिनमें हरिद्वार में नहा रही महिलाओं के वीडियो भरे पड़े हैं। हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी अब ऐसे अकाउंट्स और व्यक्तियों को चिह्नित कर रहे हैं जो घाटों पर ऐसे वीडियो बना और बनवा रहे हैं।

तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित के अनुसार इनमें घाटों पर दूध बेचने, बिंदी लगाने वाली और भजन गाने वाली कुछ महिलाओं को चिह्नित किया गया है। घाटों पर भजन गाने वाली एक महिला के दो सोशल मीडिया अकाउंट चिह्नित किये हैं जिसमें ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं। गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार मामले के बाद हरिद्वार में अब यह मामला सामने आने से हर कोई सन्न है।

गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि गंगासभा हरकी पैड़ी क्षेत्र का रखरखाव करती है और वहां वीडियो पर प्रतिबंध है। घंटाघर द्वीप क्षेत्र व अन्य घाटों की व्यवस्था प्रशासन देखता है इसलिए प्रशासन को इस गंभीर विषय का संज्ञान लेना चाहिए। गंगा सभा इसको लेकर हर तरह का सहयोग करने को तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र