गांधी और शास्त्री की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण, स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वालों का सम्मान
गोपेश्वर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को जनपद चमोली में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले भर के सरकारी भवनों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाया गया।
जिलाधिकारी ने महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने और स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बापू ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर संपूर्ण मानवता को जीवन जीने का सही तरीका सिखाया। स्वच्छता को लेकर गांधी जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें अपने जीवन में इन्हें अपनाने की आवश्यकता है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल 34 स्वयं सहायता समूहों में से 'संकल्प' समूह को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 3100 रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका गोपेश्वर के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेसडर शांति प्रसाद भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला सेमवाल और पर्यावरण मित्रों सहित कई अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर जिला कारागार और जिला चिकित्सालय में फल वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल