मदन लाल प्रसाद ने यूईआरसी की ली शपथ

 


देहरादून, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग में सदस्य (यूईआरसी) में सदस्य (तकनीकी) के रूप में मदन लाल प्रसाद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और आयोग के सचिव नीरज सती भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज