ऋषिकेश में प्रेम विवाद: युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

 


ऋषिकेश, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रेम संबंधों में विवाद के चलते एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 20 वर्षीय गुमानी वाला निवासी युवक ने अपनी प्रेमिका से हुए विवाद के बाद आवेश में आकर अपनी कलाई की नसें काट लीं।

स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह