लोकसभा चुनाव : हरिद्वार-गढ़वाल में प्रियंका के बनाए माहौल को ध्वस्त कर गए योगी
-रुड़की में त्रिवेंद्र के पक्ष में योगी ने की जबरदस्त बैटिंग
-प्रियंका की रामनगर की रैली का श्रीनगर से दिया जवाब
देहरादून, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों में दीवानगी का आलम है। उत्तराखंड के उनके दो दिनी दौरे में उन्हें सुनने के लिए लोग भारी संख्या में उमडे़। सबसे खास उनका दौरा, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की का रहा, जहां शनिवार को ही कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली की थी। योगी ने विरोधियों के बनाए माहौल को एक-एक करके ध्वस्त किया और प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा कार्यकर्ताओं में खूब जोश भर दिया।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड के लिए सिर्फ एक दिन निकाला। हरिद्वार सीट के लिए रुड़की और गढ़वाल के लिए रामनगर में रैली की। मायावती शनिवार को सिर्फ रुड़की में आईं और भाजपा-कांग्रेस पर प्रहार करके चली गईं। इस लिहाज से देखें, तो पिछले दो दिन में हरिद्वार सीट के अंतर्गत रुड़की क्षेत्र में सबसे ज्यादा चुनावी गर्मी रही। रविवार को योगी आदित्यनाथ ने रुड़की पहुंचकर माहौल को खूब गरमाया। वर्ष 2017 में योगी ने उत्तर प्रदेश, तो भाजपा के टिकट पर हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में एक साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। चार साल दोनों के बीच के समन्वय का जिक्र योगी ने त्रिवेंद्र की मौजूदगी वाली रैली में किया। उनके संघ से लेकर भाजपा तक के तमाम कार्यों को गिनवाया और अयोध्या की तरह ही हरिद्वार के विकास में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। पांच लाख मुस्लिम मतदाताओं वाली इस सीट पर वोटों के जबरदस्त बिखराव की संभावना है। योगी ने राम मंदिर निर्माण की उपलब्धि को प्रभावी ढंग से सामने रखकर भाजपा समर्थक वोटरों को एकजुट करने की कोशिश की। इस सीट पर टिकट गंवाने वाले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यों का भी योगी ने अलग से जिक्र किया।
प्रियंका गांधी ने रामनगर में रैली कर गढ़वाल सीट पर पार्टी उम्मीदवार गणेश गोदियाल के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने भाजपा को असहज करने वाले महिला सुरक्षा, अग्निवीर योजना जैसे तमाम मसलों को उठाया था। इसका जवाब योगी ने रविवार को श्रीनगर से दिया। पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी के पहाड़ के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने वोट मांगे। रविवार को ही टिहरी संसदीय सीट पर पार्टी उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए उन्होंने वोट मांगे। इस सीट पर शाह की सक्रियता पर उठ रहे सवालों के बीच योगी ने राजशाही और भाजपा के संबंधों को केंद्र में रखकर बात की। योगी का उत्तराखंड दौरा शनिवार से शुरू हुआ था। शनिवार को उन्होंने सिर्फ नैनीताल सीट के लिए हल्द्वानी में रैली की थी, लेकिन रविवार को उन्होंने हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी सीट पर रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/विपिन बनियाल/रामानुज