लोकसभा चुनाव : जनता विकसित भारत के निर्माण के लिए करेगी मतदान
देहरादून, 10 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरिद्वार लोकसभा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस चुनाव में जनता विकसित भारत के निर्माण के संकल्प पर मुहर लगाने जा रही है। यह चुनाव भारत को पुनः सांस्कृतिक,धार्मिक, आध्यात्मिक परम वैभव दिलाने के प्रयासों को आगे बढ़ाने का चुनाव है।
रिस्पना स्थित पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में हरिद्वार लोकसभा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी के मंतव्य को सामने रखा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि 2024 का ये चुनाव ऐतिहासिक है, जिसमें जनता विकसित भारत के निर्माण के लिए मतदान करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राज्य के विकास के लिए किए ऐतिहासिक कामों से जाहिर होता है कि उनके दिल में देवभूमि बसती है। जिसका प्रमाण है 02 लाख करोड़ से भी अधिक की योजनाएं हमारे छोटे से प्रदेश को देना,केदारखण्ड से मानस खंड तक व्यवस्थाओं में कायाकल्प करके विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना। इसी तरह चार धाम ऑल वेदर रोड, पर्वत माला योजना, रोपवे कनेक्टिविटी,हवाई कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और उससे भी आगे बढ़कर दशकों से लंबित पहाड़ पर रेल पहुंचने का सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। दिल्ली अब उत्तराखंड के किसी भी कोने से दूर नही है और हरिद्वार और देहरादून की दिल्ली से न केवल दूरी कम हुई है बल्कि सफर भी बेहद आसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार की बात करें तो,सभी प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण,श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे क्षेत्र में आवास,मंदिर दर्शन,घाटों पर स्नान आदि धार्मिक प्रयोजनों पर व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, साथ ही कुंभ एवं अन्य मेलों के साथ अखाड़ों,आश्रमों के साथ ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था भी आने वाले दशकों को देखते हुए बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि वहां शहर की ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए दशकों से लंबित हरिद्वार बाइपास का काम भी केंद्र ने अपने हाथ में ले लिया है । दो हजार करोड़ की इस परियोजना में को केंद्र सौ फीसदी अपने फंड से बनाने जा रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, जनता के सपने पूरे करने की गारंटी मोदी जी दे रहे हैं और मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने की गारंटी जनता देने जा रही है। जिसकी शुरुआत देवभूमि से उत्तराखंडवासी करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व में हम दूसरे नंबर के मोबाइल मन्यूफैक्चरर हैं, 100 फीसद रेलवे विद्युतीकरण की तरफ़ देश अग्रसर है। 12.1 किमी. प्रतिदिन के मुकाबले आज 28.6 किमी. प्रतिदिन सड़कों का निर्माण हो रहा है। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 75 होने जा रही हैं जिसका लाभ देवभूमि को भी मिल रहा है। हर जिले में मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है,जिसमे हरिद्वार भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों सनातनियों के 500 वर्ष के इंतजार समाप्त करने के लिए आशीर्वाद मिलने जा रहा है। सीएस से पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अपने भाइयों को स्वीकार करने के निर्णय के लिए भी हमे मिलेगा। हमारी सरकार ने धारा 370 हटाकर,अखंड भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने का काम किया है। तीन तलाक़ की समाप्ति से अल्पसंख्यक बहिनों पर सैकड़ों वर्षों से जारी अन्याय को समाप्त करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में एमएसपी लगभग दुगना करने के साथ,किसानों को सम्मान निधि देने,फसलों और मिट्टी दोनों की चिंता करने,कैमिकल के बजाय नीम कोटिंग यूरिया को खेतों में पहुंचाने जैसे अनेकों योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी,सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी,संजीव वर्मा,राजीव तलवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज