सब्जी से भरा लोडर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

 


नई टिहरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोता घाटी में एक लोडर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरते समय एक पेड़ पर अटक गया। इसमें हेल्पर तो किसी तरह निकलकर सड़क तक पहुंच गया। मगर चालक वाहन में ही फंसा रह गया। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकालकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। गनीमत रही कि लोडर के पेड़ पर अटकने से चालक और हेल्पर की जान बच गयी।

थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब दो बजे ऋषिकेश से देवप्रयाग आ रहा सब्जी का वाहन बेकाबू होकर तोता घाटी में करीब तीस मीटर नीचे गिरते समय एक पेड़ पर अटक गया। इसमें हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम नारायणपुर, मंडावली, जिला बिजनौर ने किसी तरह सड़क पर पहुंचकर दुर्घटना की सूचना दी।

इस पर चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल ने एसडीआरएफ व्यासी टीम को सूचित किया। एसआई नीरज चौधरी की अगुवाई में एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहन में फंसे चालक विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह करौली, मंडावली जिला बिजनौर उप्र को सकुशल निकाल लिया। घायल चालक को 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/रामानुज